Press "Enter" to skip to content

बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के लिए आज प्रचार करेंगे ये केंद्रीय मंत्री, पढ़े पूरी डिटेल किसने क्या कहा…

शुशील सोनकर रायपुर 


रायपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, उमा भारती, रामकृपाल यादव व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. वे प्रथम चरण में बस्तर और राजनांगांव की 18 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और आम सभा में शामिल होंगे. वहीं इन केंद्रीय नेताओं के प्रदेश के दौरे से पहले उन्होंनें भाजपा की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. रामकृपाल यादव ने कहा है कि  छत्तीसगढ़ में बहुत विकास हुआ है और एक बार फिर सरकार बनेगी. प्रदेश में कोई एन्टी इंकंबेंसी नहीं है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को ही शाम 8 बजे रायपुर पहुंच गए. वह यहां से सोमवार को एक दिवसीय सुबह किरंदुल के लिए रवाना हो गए है. सुबह 11.30 बजे किरंदुल विधासभा दंतेवाड़ा में आमसभा को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर 1 बजे किरंदुल से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे मोहला मानपुर में आमसभा, दोपहर 2.45 बजे मोहला मानपुर से प्रस्थान कर अंबागढ़ चौकी में दोपहर 3.10 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शाम 4.05 अंबागढ़ चौकी से प्रस्थान कर शाम 4.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. शाम 7.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
वहीं  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार रायपुर पहुंच गए. यहां से वह नारायणपुर पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे.  सुबह 11.10 बजे नारायणपुर से कोंटा प्रस्थान कर 11.30 बजे कोंटा में आमसभा, दोपहर 12.35 बजे कोंटा से बस्तर प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बस्तर (बकावंड) में आमसभा, दोपहर 2.15 बजे बस्तर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे कोण्डागांव में आमसभा को संबोधित करेंगे. अर्जुन मुंडा ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत छत्तीसगढ़ में मिलेगा. भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते जहां भी चुंनाव होता है प्रचार करने जाते हैं.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनांदगांव जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी. वह दोपहर 2.45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगी और हेलीकाप्टर से राजनांदगांव रवाना होंगी. केंद्रीय मंत्री ईरानी दोपहर 3.15 बजे डोंगरगढ़, शाम 4.05 बजे डोंगरगांव और शाम 4.55 बजे राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगी.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.30 बजे नागपुर से प्रस्थान कर हेलीकाप्टर से 10.15 बजे खैरागढ़ पहुंचेंगी. जहां दोपहर 12 बजे आमसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर से नागपुर रवाना होंगी.
केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह रायपुर पहुंचेंगे. वे हेलीकाप्टर से कांकेर रवाना होंगे, सुबह 11 बजे कांकेर में आमसभा, दोपहर 1 बजे पखांजुर में आमसभा और दोपहर 3 बजे भानुप्रतापपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री शाम 5.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और शाम 7.40 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!