शिवपुरी। कोरोना महामारी के दौरान बिना मास्क और साशेल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आज बाजार में घूमकर 100 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही सदर बाजार में एक कपड़े की दुकान को भी एक दिन के लिए सील कर दिया गया है। हालांकि आज जेल भेजने की कार्रवाई नहीं की गई। जिसकी पुष्टि एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने की है।
आज सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नगर पालिका के साथ बाजार में निकले। जहां कई दुकानों पर कोविड गाईडलाईन का पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही ऐसे राहगीरों को भी चालानी कार्रवाई की जद में लिया गया जो बिना मास्क के घूम रहे थे। सदर बाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान को प्रशासन ने इसलिए सील कर दिया। क्योंकि दुकान पर दुकानदार काफी भीड़ लगाए हुए थे और दुकान के बाहर गोले नहीं लगाए गए थे और न ही वह स्वयं मास्क लगाए हुए था। साथ ही वहां सेनिटाईजर की व्यवस्था भी नहीं थी।
Be First to Comment