Press "Enter" to skip to content

1 करोड़ की रिश्वत ठुकराकर BSF जवान ने पकड़ी PAK से आई 200 करोड़ की ड्रग्स, हर कोई कर रहा सलाम

लेख 1 करोड़ की रिश्वत ठुकराकर BSF जवान ने पकड़ी PAK से आई 200 करोड़ की ड्रग्स, हर कोई कर रहा सलाम

देश की सरहद पर हमेशा नशे के सौदागर सक्रिय रहते हैं, फिर चाहे वो PUNJAB हो, RAJSTHAN हो या फिर JAMMU & KASHMIR । दरअसल POLICE और BSF ने J&K में एक बार फिर सरहद पार से आ रहे नशे के जखीरे को पकड़ा है। संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से भेजी जा रही 200 करोड़ की हेरोइन और ब्राउन शुगर जब्त की गई है। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने BSF जवान को 1 करोड़ की रिश्वत देने की बात कही थी लेकिन BSF जवान ने उसे लेने से मना कर दिया।

BSF जवान ने बाद में मीडिया से कहा कि उसे 1 करोड़ रुपए ऑफर किए थे लेकिन पैसे से बड़ा देश है। एक करोड़ लेकर वो करोड़ों युवाओं की जिंदगी और देश का भविष्य खतरे में नहीं डाल सकता। बता दें पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। शुक्रवार को बारामूला पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई के तहत भारत आ रहे एक ट्रक से 25 किलो नारकोटिक्स ड्रग्स जब्त किया है।

यह ड्रग्स क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के उद्देश्य से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारत भेजी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि बीते दिनों भी पंजाब में पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप को बरामद किया गया था। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की थी। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही थी।

गौरतलब है कि सीमा पार से नशे के सौदागर नशे की तस्करी के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तानी तस्कर नशे की खेप भारत पहुंचाने के लिए सिंचाई साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही वह ड्रग्स के बड़े पैकेट के बजाय छोटे पैकेट भारत भेज रहे हैं, जिन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!