शिवपुरी। शहर में एमएम हॉस्पिटल के पास दो भाई चोरी छुपे दुकान से रायश्री पान मसाला पाउच बेच रहे थे। सूचना मिलने पर ट्रैफिक थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में पहुंच गए और मौके पर पाउच बेचते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आकर दबिश दी और 30 हजार रुपए कीमत का माल जब्त कर लिया। पुलिस थाने में दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा जर्द कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव रविवार को सूचना मिलने पर एमएम हॉस्पिटल के पास एक दुकान पर पहुंचे। यहां दो युवक रायश्री पान मसाला पाउच महंगी रेट पर बेच रहे थे। पान मसाला बेचते हुए वीडियो बना लिया और सिटी कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव को सूचना दे दी। पुलिस ने दबिश देकर 30 हजार रुपए कीमत का पान मसाला जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों सगे भाई महेश धाकड़ और रामचरण धाकड़ निवासी छोटा लुहारपुरा शिवपुरी के खिलाफ धारा 188 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment