Press "Enter" to skip to content

थोरियम से चलेंगे न्यूक्लियर पावर प्लांट, अगले 600 साल की बिजली का इंतजाम रहेगा ! Indore News

Chandrakant Pithawa : थोरियम से चलेंगे न्यूक्लियर पावर प्लांट, अगले 600 साल की बिजली का इंतजाम रहेगा
इंदौर। भविष्य में हमारे न्यूक्लियर पावर प्लांट थोरियम से चलेंगे। ऐसा हुआ तो हमारे पास आने वाले 600 साल के लिए बिजली का इंतजाम हो जाएगा। विश्व का 30 प्रतिशत थोरियम भारत में मौजूद है। हमारे प्रयास लगातार सफल हो रहे हैं। दो चरण हम पार कर चुके हैं। एक दशक से भी कम समय में बाकी के दो चरण भी पार कर लेंगे। इसके बाद बिजली को लेकर भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा।
ये बात पोखरण परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक और भाभा परमाणु अनुसंधान के पूर्व निदेशक पद्मश्री चंद्रकांत पिथावा ने कही। वे मंगलवार को श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आयोजित विक्रम साराभाई मेमोरियल सेंटेनरी ओरेशन में मुख्य वक्ता के बतौर बोल रहे थे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी, कुलपति डॉ.उपेंद्र धर भी मौजूद थे।

पद्मश्री पिथावा ने कहा कि वर्तमान में हमारे न्यूक्लियर प्लांट यूरेनियम आधारित हैं। यूरेनियम के लिए हम पूरी तरह विदेशों पर निर्भर हैं। हमारे पास विश्व का 30 प्रतिशत थोरियम मौजूद है, दिक्कत यह है कि अब तक न्यूक्लियर पावर प्लांट में इसका इस्तेमाल नहीं होता। हम न्यूक्लियर पावर प्लांट में थोरियम के इस्तेमाल का प्रयास कर रहे हैं। चार चरण में से हम दो सफलतापूर्वक पार कर चुके हैं। आने वाले एक दशक में हमारे देश में न्यूक्लियर पावर प्लांट थोरियम से चलने लगेंगे। ऐसा हुआ तो हमारे पास भविष्य के 600 साल की बिजली का इंतजाम हो जाएगा।
13 मई को मनाया था जश्न

पिथावा पोखरण परमाणु परीक्षण की कोर टीम के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि भले ही परीक्षण 1998 में किया गया लेकिन तैयारियां 1995 से ही शुरू हो गई थी। पोखरण में सेना का बैस कैंप था। कोर टीम का हर सदस्य सेना की वर्दी में रहता था। जिस जगह तैयारियां चल रही थीं वह जंगल में पांच किमी अंदर था। वहां तक सिर्फ कोर टीम के सदस्यों को जाने की अनुमति होती थी।
टीम के हर सदस्य को असली नाम की जगह दूसरे नाम से पुकारा जाता था। पिथावा को कैप्टन भीष्म नाम से पहचाना जाता था। इसी नाम से उन्होंने यात्राएं भी की थीं। 13 मई को परीक्षण पूरा होने के बाद देर रात पूरी टीम ने प्रोफेसर एपीजे अब्दुल कलाम के साथ विक्ट्री पार्टी भी की। पिथावा ने भावुक होकर बताया कि उस दिन मुझे जो खुशी मिली थी वह मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!