Press "Enter" to skip to content

रक्षक बने भक्षक मेला घूम कर आ रहे युवक का आरोप मायापुर पुलिस ने गाड़ी रोककर हाँकियो डंडो से किया हमला | Mayapur News

युवक का आरोप आय दिन करते हैं प्रताड़ित झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करते हैं पैसों की मांग 
युवक का गंभीर आरोप मायापुर थाने में पदस्थ एएसआई अंशुल गुप्ता से तंग आकर कई बार कर चुका है गृह मंत्री से लेकर महा निरीक्षक तक शिकायत 
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के मायापुर थाना के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते  ग्राम पंचायत बादली निवासी  राजू यादव मायापुर में पदस्थ एसआई अंशुल गुप्ता पर पर गंभीर आरोप लगाए राजु यादव का कहना है कि कल मैं  पनरियानाथ मेले से लौटकर गाँव पूरा बादली चौराहे पर खड़ा था तभी वहां अचानक से मायापुर थाने की गाड़ी आई  इसमें एसआई  अंशुल गुप्ता बैठे हुए थे उन्होंने मुझे देखकर गाड़ी पीछे ली और और गाड़ी से उतरकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और जब गाली गलौज करने से मना किया तो मेरे गाड़ी पर होंकी ओर डंडो से हमला कर दिया जिससे मेरी गाड़ी का कांच फूट गया और में बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया !!
 राजू यादव का यह भी आरोप है कि एसआई गुप्ता द्वारा मुझसे  वानपुर चौराहे पर ₹20000 छीने है और गंभीर केस में फंसाने की धमकी दी राजू ने बताया कि  मैं आए दिन पुलिस की प्रताड़ना से तंग आ गया हूं मुझसे जबरन अवैध वसूली की जाती है और पैसे ना देने पर मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है राजू यादव का कहना है कि मैं इस सम्पूर्ण मामले की  शिकायत कई बार उच्च स्तर पर माननीय गृहमंत्री ओर आईजी महोदय तक कर चुका हूं लेकिन अभी तक  इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई पुलिस के इस सम्पूर्ण घटना क्रम से राजू यादव काफी दहशत में है ऐसा उसका कहना है
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!