हवा में उड़ने का सुनहरा मौका: 899 रुपए में खरीदिए जेट एयरवेज का टिकट
नोटबंदी में नकदी की कमी का सामना कर रहे लोगों को जेट एयरवेज ने सस्ते टिकट का गिफ्ट दिया है. जेट एयरवेज ने इकनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराये की पेशकश की है.
चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899 रुपये के निचले स्तर से शुरू होगा.

चार दिन की यह टिकट बिक्री 28 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी और दो दिसंबर तक खुली रहेगी. इस सुविधा के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं.
जेट एयरवेज ने कहा है कि घरेलू नेटवर्क की सीधी उड़ानोंं के लिए यह रियायती पेशकश उपलब्ध होगी. इसमें टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे.
Be First to Comment