Press "Enter" to skip to content

हवा में उड़ने का सुनहरा मौका: 899 रुपए में खरीदिए जेट एयरवेज का टिकट

हवा में उड़ने का सुनहरा मौका: 899 रुपए में खरीदिए जेट एयरवेज का टिकट

नोटबंदी में नकदी की कमी का सामना कर रहे लोगों को जेट एयरवेज ने सस्ते टिकट का गिफ्ट दिया है. जेट एयरवेज ने इकनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराये की पेशकश की है.
चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899 रुपये के निचले स्तर से शुरू होगा.
हवा में उड़ने का सुनहरा मौका:  899 रुपए में खरीदिए जेट एयरवेज का टिकट
चार दिन की यह टिकट बिक्री 28 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी और दो दिसंबर तक खुली रहेगी. इस सुविधा के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं.
जेट एयरवेज ने कहा है कि घरेलू नेटवर्क की सीधी उड़ानोंं के लिए यह रियायती पेशकश उपलब्ध होगी. इसमें टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!