Press "Enter" to skip to content

विशाखापट्टनम टेस्टः तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके विराट कोहली, इंग्लैंड ने भारत के 7 विकेट झटके

विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूक गए. कोहली को (167) के स्कोर पर स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने पवेलियन की राह दिखाई.
विशाखापट्टनम टेस्टः तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके विराट कोहली, इंग्लैंड ने भारत के 7 विकेट झटके
टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट गंवाकर पर 375 रन हो गया है. आर अश्विन (25) और जयंत यादव (10) के स्कोर पर खेल रहे हैं.
पहला दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के नाम
मैच का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के नाम रहा. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोके. पुजारा (119) रन बनाकर आउट हुए और कोहली (151) रन बनाकर नाबाद रहे. खेल के पहले दिन टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के सस्ते में निपट जाने के बाद पुजारा और कोहली ने पारी को संभला. दोनों मिलकर टीम को एक विशाल स्कोर की तरफ ले गए. केएल राहुल (0) और मुरली विजय (20) के स्कोर पर आउट हो गए थे. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट जेम्म एंडरसन ने लिए. इसके अलावा एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला.
पुजारा के 3000 रन पूरे हुए
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने अपने 40वें टेस्ट की 67वीं पारी में ये कारनामा किया. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 34वें टेस्ट की 55वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट के 3000 रन पूरे किए थे.
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने चुनी बल्लेबाजी
सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया इस बार दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं. जयंत का टेस्ट क्रिकेट में यह डेब्यू मैच है. दूसरी ओर इंग्लैंड टीम में वोक्स की जगह तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जयंत यादव.
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!