
शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी चौकी के तहत आने वाले ग्राम ढिकवासा में चोरों ने एक साथ सात घरों को निशाना बनाकर सोना-चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह रही कि मकान के मालिक सोते रहे और चोरों के आने तक की खबर उनको नहीं लग सकी। सुबह जब वह उठे तो उन्होंने घरों में सामान बिखरा हुआ देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस टीम सहित फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढिकवासा में एक ही पौर में सात घर है। यहां मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने देवेंद्र रावत, बजरंग रावत, धनपाल रावत, कल्लू रावत, निरंजन रावत, कुमराम रावत व नरोत्तम के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर इन घरों से 2 लाख रुपए नकदी, सोना-चांदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। सुबह जब उक्त लाेग जागे तो घर का सामान बिखरा हुआ देखा जब चैक किया तो पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वाड टीम भी वहां आ पहंुची। यहां घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चाेरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरियां डबरा व भितरवार क्षेत्र में भी हुई जिसके द्वारा वह इन चोरों का पता लगाने की कोशिश करेंगे साथ ही क्षेत्र में जो भी नया व्यक्ति आया है उसकी मोबाइल लोकेशन भी चैक की जाएगी।
Be First to Comment