दिनारा। दिनारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छितीपुर गांव में गुरुवार की सुबह 65 वर्षीय वृद्ध का शव खेत पर खटिया पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के सिर मे तेज धार वाले औजार से 2-3 बार हमला करने के निशान मिले हैं सिर मे गंभीर चोट आने से वृद्ध की मौत हो गई। साथ में अज्ञात आरोपी एक बकरे को भी चुरा ले गए। घटना छितीपुर और कुर्रोल के बीच स्थित आमघाट की हैं। जानकारी के अनुसार छोटेलाल लोधी 65 बर्षीय निवासी छितीपुर पुलिस ने शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Be First to Comment