शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत गुना वायपास पर िस्थत रिलायंस कार्यालय के चोरों ने ताले चटका दिए। चोर यहां से सोने के आभूषण सहित नकदी चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिलायंस कार्यालय पर काम करने वाले कर्मचारी अर्पित सक्सेना ने बताया कि 27 मई को शाम के समय ऑफिस का काम खत्म कर वह ताला लगाकर अपने घर चला गया। तभी पड़ोसी सोंपेल ने फोन करके बताया कि आपके ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। जब कार्यालय आकर देखा तो ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उसमें से एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी एवं अन्य सामान एवं 48 हजार रुपए नकदी कुल कीमत 60 हजार चोरी हो गया था। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment