सिरसौद थाना क्षेत्र के गांवों में लूटपाट और युवक की हत्या कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। लूटपाट के बाद फिरौती के लिए अगवा करने के पहले ही प्रयास में बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 6 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों ने अपनी नई गैंग तैयार कर ली थी। पकड़े जाने पर बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदात करना स्वीकार की हैं। इन बदमाशों का छह से सात महीने से आतंक बढ़ गया था। ग्रामीणों ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि डर की वजह कुछ लोग गांव छोड़कर ही चले गए।
12 मई की रात 8.30 बजे महेंद्र (27) पुत्र घनश्याम जाटव निवासी ग्राम सेगाड़ा की चार अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। महेंद्र अपने दो भाई धर्मेंद्र जाटव व कमल जाटव के संग खरीदी केंद्र से गांव लौट रहा था। फिरौती के लिए अगवा करने के पहले ही प्रयास में महेंद्र जाटव की हत्या के बाद पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू की। सिरसौद थाना पुलिस ने अरविंद (27) पुत्र वासुदेव रावत निवासी मानिक बसई थाना सिरसौद, सुल्तान रावत (22) पुत्र वासुदेव, ठाकुरलाल रावत (25) निवासी घौंटा विजयपुर जिला श्योपुर, पूरन रावत (24) पुत्र विजय रावत निवासी देवपुर सबलगढ़ जिला मुरैना, धर्मेंद्र यादव (32) पुत्र धारासिंह यादव निवासी रौंदा थाना सिरसौद और संतोष (30) पुत्र उम्मेद यादव टौंका थाना सिरसौद को गिरफ्तार कर लिया।
विरोध करने पर युवक की हत्या में दो सगे भाई व जीजा सहित एक अन्य रिश्तेदार, चचेरा भाई बॉस बनाकर नरिया में बैठा था
दोनों भाइयों के संग महेंद्र जाटव को चार बदमाशों ने 12 मई की रात रोका था। बंदूक की नौक पर नरिया में चलने को कहा। इन चार बदमाशाें में दो सगे भाई अरविंद रावत और सुल्तान रावत व इनका जीजा ठाकुरलाल रावत सहित एक रिश्तेदार पूरन रावत शामिल था। जबकि पांचवा बदमाश चचेरा भाई बृजेश रावत बॉस बनकर नरिया में बैठा था। अचानक विरोध करने पर अरविंद रावत ने गोली चला दी, जिसमें महेंद्र की मौत हो गई थी। घटना में दो सगे भाई शामिल हैं। इन्हीं के दो रिश्तेदार ठाकुरलाल और पूरन रावत शामिल थे।
{हत्या के बाद क्षेत्र के गांवाें में इतना अधिक खौफ हो गया था कि ग्रामीण शाम होते ही आम रास्तों से आना-जाना बंद कर देते थे। जिन किसानों ने सब्जियां उगा रखी हैं, उन्होंने भी अपने खेतों पर जाना छोड़ दिया था। एक शिक्षक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वह डेढ़ महीने से अपने खेत पर नहीं गए। परिवार सहित शिवपुरी आकर रहने लगे। वहीं विलुपुरा गांव में आठ-दस परिवार भी अलग-अलग जगह जाकर रहने लगे हैं।
युवक की हत्या में 4 बदमाश शामिल, पांचवा फरार
पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए छह बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा है। इनमें चार अरविंद रावत, सुल्तान रावत, ठाकुरलाल रावत, पूरन रावत 12 मई को युवक की हत्या में शामिल थे। जबकि पांचवा बदमाश बृजेश उर्फ छोटा (22) पुत्र मोहरसिंह निवासी मानिक बसई फरार है। इसके अलावा तीन अन्य बदमाश मुलायम यादव , धीरेंद्र यादव निवासी तिघरा और दिलीप यादव निवासी पटपरा फरार है। ये तीनों लूटपाट में शामिल हैं।
चार बंदूकों सहित छह बदमाश दबोचे
मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अमरखोवा कुचियान पत्थर खदान के पास कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। 4 पुलिस टीमें गठित कर दबिश देकर छह बदमाशों को पकड़ लिया। कब्जे से एक 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर अधिया, दो 315 बोर देसी कट्टे एवं खाली एवं जिंदा राउण्ड जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
-सुनील राजपूत, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सिरसौद
Be First to Comment