पोहरी। बैराड़ नगर परिषद में शनिवार की दोपहर पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक छापामार कार्रवाई करते हुए 18 फर्जी डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करते हुए पकड़ा। पकड़े गए सभी फर्जी डॉक्टरों का बैराड़ में मौके पर रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट कराया तो 18 में से 6 झोलाछाप डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित निकले जो लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे।
इन झोलाछाप डॉक्टरों पर की कार्रवाई
बैराड़ में झोलाछाप डॉक्टरों की आरएटी जांच करने पर 6 डॉक्टर पॉजीटिव पाए गए, जिनके नाम हैं डॉ. भरत शर्मा, डॉ. मधुराज जादौन, डॉ. शिवसिंह धाकड़, डॉ. लखनलाल कुशवाह, डॉ. प्रदीप शर्मा, मातादीन शर्मा, सरदारसिंह एवं महेश शर्मा जो कौके से भाग गए।
Be First to Comment