
पिछोर-खनियांधाना सहित पूरे जिले के मरीजों को मिलेगी सुविधा
शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बिधायक एबं मप्र सरकार के पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू इस समय पूरे मनोयोग से कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं। आज उन्होने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने एबं मरीजों के उपचार के लिए दवाईयां एवं उपकरण ( ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, वेन्टिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि अन्य) की व्यवस्था के लिए 50 लाख रू जारी किए हैं।
मीडिया को जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमैटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि 50 लाख में से 15 लाख रुपए पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए, 15 लाख रुपए खनियांधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए, 10 लाख रुपए शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए तथा 10 लाख रुपए शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के लिए जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बिधायक निधि की सम्पूर्ण राशि को कोराना संकट काल में भविष्य में अन्य किसी भी आवश्यक कार्य के लिए उपयोग करने हेतु शिवपुरी जिला कलेक्टर को अधिकृत कर दिया है। महामारी में संकट के इस समय में केपी सिंह कक्काजू के इस कार्य की पिछोर विधानसभा सहित पूरे जिले के लोगों ने सराहना की है और उनका आभार व्यक्त किया है।
Be First to Comment