शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है इससे बचाव के लिए आज 17 अप्रैल को ग्राम भारती महिला मंडल फिजिकल के वार्ड क्रमांक 29 के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 45 वर्ष से ऊपर के सभी हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। इस टीकाकरण में लगभग 50 हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषि स्वर सर के द्वारा किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में रामा दांगी, सीएचओ कमलेश त्रिवेदी, एएनएम रानी खटीक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाहिदा बानो, आगनबाडी कार्यकर्ता एवं मोंटी बाथम, शहरी आशा कार्यकर्ता और ग्राम भारती महिला मंडल की जिला समन्वयक श्रीमती दीपिका लांबा एवं समस्त स्टाफ के सहयोग द्वारा किया गया।
Be First to Comment