शिवपुरी। पीड़ित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है आज संपूर्ण देश वैश्विक महामारी कोविड 19 से जूझ रहा है सबसे ज्यादा जरूरत इस समय मरीज को ऑक्सीजन की पढ़ती है शासन पर पर्याप्त संसाधन होने के बाद भी मरीजों के संख्या अधिक होने से स्वनिर्मित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से प्राथमिक तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाती है जिससे मरीज की स्थिति गंभीर होने से बच जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए *शिवपुरी अधिकारी मंच* द्वारा आज 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला चिकित्सालय को प्रदान किए जा रहे हैं
यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उस चरण का हिस्सा है जिसके पूर्व में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दो बाई पैप मशीन, 15 गर्म पानी करने की कैटल, 10 पानी रखने के कैंपर, मास्क ग्लब्स तथा हेड कवर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को बिगत समय में प्रदान किए गए थे उसी अनुक्रम में आज 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शिवपुरी अधिकारी मंच की ओर से सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषीश्वर, डॉक्टर दिनेश अग्रवाल, डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, डाॅ राकेश कुमार राठौर को आशीष राठौर अभियोजन अधिकारी शिवपुरी अधिकारी मंच की ओर से जिला चिकित्सालय को भेंट किए गए।
इसके साथ ही शिवपुरी अधिकारी मंच के द्वारा पूर्व में चिकित्सालय को इसी प्रकार चिकित्सकीय उपकरण एवं आवश्यक सामग्रियों को भी प्रदान किया जा चुका है विदित है कि शिवपुरी अधिकारी मंच में वही व्यक्ति शामिल है जो कि शिवपुरी में पले बढ़े अव देश विदेश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा शिवपुरी अधिकारी मंच द्वारा यह आश्वासन भी प्रदान किया गया कि मरीजों की उपचार हेतु यथासंभव एवं आवश्यक हर प्रकार की मदद का प्रयास करता रहेगा।
Be First to Comment