हॉलीबड्स स्कूल परिसर में होगा आयोजन, लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन भी बनेगी सहभागी
शिवपुरी-कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लग रहे वैक्सीनेशन शिविर के क्रम में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस शिवपुरी ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले आगामी 5 जून शनिवार को स्थानीय एबी रोड़ भेड़ फार्म के सामने संचालित हॉलीबड्स स्कूल परिसर में मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ ट्रक चालक-परिचालकों को भी कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा ने बताया कि संस्था के संरक्षक सुरेश सिंह सिकरवार के निर्देशन में ट्रक-ट्रांसपोर्ट एवं लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन भी इस कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में सहभागी बनेगी जिसमें लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल के द्वारा समस्त ट्रक चालकों और परिचालकों से इस वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर कोरोना का टीका लगाए जाने की अपील की गई है।
साथ ही समस्त ट्रक ऑनर और उनके साथ कार्य करने वाले सहयोगी भी इस वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर मौके पर ही अपना पंजीयन कराने के बाद कोरोना का टीका लगवाऐंगें। इस दौरान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य भी हॉलीबड्स स्कूल में संस्था द्वारा आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन में पहुंचकर अपना कोरेाना से बचाव करते हुए टीकाकरण करवाऐंगें। इस दौरान विद्यालय परिसर के सहयोग पर हॉलीबड्स स्कूल के संचालक संदीप भौंसलें के प्रति भी आभार माना कि उन्होंने ट्रक चालक-परिचालकों और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्यों सहित आने वाले आमजन के लिए अपना विद्यालय परिसर वैक्सीनेशन के रूप में प्रदाय किया। आमजन से भी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की अपील है कि मौके पर ही पंजीयन कराने के साथ यहां वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है।
Be First to Comment