बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बांसखेड़ा में बीते एक युवक ने अपने मामा की 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कारित कर दी। बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां आ गई जिसे देखकर आरोपित वहां से भाग गया।
जानकारी के अनुसार रन्नौद अकोदा गांव का रहने वाला एक युवक अंकित पुत्र लालल साहब बेडिया दो दिन पहले अपने मामा के घर बांसखेड़ा आया था। गुरूवार को आरोपित घर पर मौजूद था जहां बालिका उसके साथ खेल रही थी। आरोपित के मामा किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। वहीं उसकी मामी खाना बना रही थी। तभी आरोपित बालिका को खाना खिलाने के बहाने अपने साथ घर के दूसरे कमरे में ले गया। जहां आरोपित ने बालिका के साथ गंदी हरकत कर दी जिस पर बालिका रोने लगी। जिसकी आवाज रोकने के लिए आरोपित ने उसका मुंह दवा दिया। बालिका की दबी हुई आवाज सुनकर किचिन में खाना बना रही उसकी मां आई तो देखा कि उसका भांजा बालिका के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था और उसका मुंह भी दबाए हुए था। मामी को कमरे में खड़ा देखकर आरोपित घबरा गया और वह बालिका को छोड़कर खिड़की से कूंदकर भाग गया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment