
-वृत्त पोहरी सोनाली त्रिवेदी ने की अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री सहित गुड लहान किया जप्त
शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों के आदेश पर कच्ची अवैध जहरीली शराब के विरूद्ध जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। हाल ही में जहरीली शराब से हुई जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए पोहरी वृत्त प्रभारी सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त पोहरी में सालौदा, बमरा, अगर्रा, बरईपुरा, पोहरी परिच्छा आदि स्थानों पर दबिश देकर मौके पर कुल 10000 किलोग्राम गुडलहान एवं एक चालू भट्टी मौके पर नष्ट कर लगभग 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने के समान सहित कुल लगभग पांच लाख पैतीस हजार रूपए का सामान जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी सोनाली त्रिवेदी, तीर्थराज भारद्वाज, विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
Be First to Comment