Press "Enter" to skip to content

काला हिरण शिकार में सलमान को 5 साल की सजा, मेडिकल के लिए ले जाए गए

बहुचर्चित काला हिरण शिकार केस में फिल्म अभिनेता सलमान
खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देव कुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
– सलमान खान को लेने पहुंची पुलिस वैन. मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाएंगे.
– जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने कहा फैसले के मद्देनजर जेल में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बाथरूम अच्छे स्थिति में हैं. सलमान को वही खाना दिया जाएगा, जो अन्य कैदियों को दिया जाता है. हो सकता है कि सलमान को आसाराम के साथ रहना पड़े.
जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट  की अदालत में सज़ा पर बहस के दौरान जहां सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा की मांग की थी.  वहीं, विश्नोई समाज अन्य सभी आरोपियों को बरी किये जाने से नाराज हैं. उनका कहना है कि सलमान के साथ अन्य सभी को भी सजा मिलनी चाहिए थी.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुये फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि फैसला सुनाये जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद थे.

जेल में सलमान के लिए खतरा बन सकते हैं इस गैंगस्टर के गुर्गे

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने उन पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है. अब उन्हें जेल भेजा जाएगा. जहां उनके लिए खतरा हो सकता है. दरअसल, जेल में पहले से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कई गुर्गे बंद हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वही शातिर बदमाश है, जिसने बीती 4 जनवरी को कोर्ट परिसर में ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सनसनी मचा दी थी. उसने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो छात्र नेता है. पुलिस का काम तो आरोप लगाना है, लेकिन वो जो करेगा खुलकर करेगा. इस गैंगस्टर ने कहा था कि वह जब सलमान खान को जोधपुर में मारेगा, तब लोगों को उसकी धमकी की असलियत का पता चलेगा. हालांकि, सलमान खान इस धमकी की परवाह न करते हुए बुधवार शाम को ही जोधपुर पहुंच गए थे. गुरुवार को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की कोर्ट ने सलमान को दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई है.

जेल गए सलमान, फंस गईं ये फिल्में, करोड़ों रुपये दांव पर

सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में दोषी पाए गए हैं. गुरुवार को जोधपुर की अदालत इस मामले फैसला सुनाया. सलमान को अदालत ने 5 साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. सजा सुनाते ही सलमान को हिरासत में ले लिया गया. ये मामला 20 सालों से चल रहा था.
सलमान खान सजा के साथ ही यह अटकलें तेज हो गई हैं कि उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट रुक सकते हैं. साथ ही करोड़ों रुपए की रकम भी फंस सकती है. हालांकि बेल के लिए अभी सलमान के पास ऊपरी अदालतों में जाने का विकल्प है. उम्मीद है कि उन्हें जमानत भी मिल जाए. सलमान इस समय कई प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या जुडऩे की कोशिश कर रहे हैं. वैसे बता दें कि फैसले से फिलहाल सलमान का व्यावसायिक नुकसान नहीं होगा पर उनकी छवि को धक्का पहुंचेगा.  जानिए सलमान की सजा से किस तरह बिजनेस प्रभावित होगा.

रेस 3
सलमान खान इस समय रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अभी अधूरी है. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है. सलमान इसमें मुख्य अभिनेता है.
भारत-सलमान खान भारत नाम की एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जो कि कोरियन फिल्म ऑड टू माय फादर की हिन्दी रीमेक होगी. यदि सलमान को लंबी सजा होती है तो ये फिल्म भी ठंड बस्ते में चली जाएगी. इस फिल्म का निर्माण अली अब्बास जफर कर रहे हैं. उनके साथ सलमान पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं. सलमान की इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होनी है. इसकी शूटिंग पंजाब, मुंबई, दिल्ली और अबुधाबी में होनी है.
दबंग 3
सुपरहिट सीरीज दबंग 3 में भी सलमान का होना तय है. इस फिल्म की शूटिंग भी साल के अंत में शुरू हो सकती है.
किक 2
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल भी बन रहा है.
बिग बॉस 12
सलमान खान का नाम अब तक बिग बॉस के अगले सीजन के लिए तय है. अक्टूबर में शुरू होने वाले बिग बॉस 12 के लिए सलमान की जगह अन्य होस्ट खोजना पड़ सकता है. बता दें कि सलमान खान इस शो के लिए करीब 11 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.(साभार आजतक)

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!