शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का वृहद वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन छावनी क्रमांक 1 विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें 462 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए वेक्सिनेशन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सीएस डॉ गोविंद सिंह , अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडेय, विशिष्ट अतिथि बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर , राज्य कर्मचारी संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, बीएमएस के प्रांतीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप शर्मा, सचिव अजमेर सिंह यादव , बीएमएस अध्यक्ष एस के माथुर,केएस गुप्ता व रमेश चंद शिवहरे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमन्त्रित अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात वेक्सिनेशन करने आई एएनम सरोज वर्मा, रुविना यादव, सीएचओ हरिमोहन शर्मा व जनअभियान परिषद की पद्म शिवहरे को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रचार सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि शिविर में कुल 462 लोगो को सरोज वर्मा एएनएम ने कोरोना वेक्सीन लगाई। शिविर में प्रमुख रूप से योगेश मिश्रा, फतेह सिंह गुर्जर, अनुज गुप्ता, गजेन्द्र यादव, कौशल गौतम, अजय राजपूत, चतुर्भुज राठौर, रामहेत शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, घनश्याम वर्मा, जितेंद्र पाठक, गिरिजा श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा, मुकेश गौतम, महेश शर्मा, भजन कुशवाहा, यशपाल जाट, आफ़ताब अहमद सहित अन्य लोगों ने विशेष सहयोग दिया।
Be First to Comment