Press "Enter" to skip to content

प्लास्टिक के बोरे में भरकर बेचने ले जा रहा था 42 हजार का गांजा, पुलिस ने दबोचा / Dinara News

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने अवैध रूप् से गांजा ले जा रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से हजारों रुपए का अवैध गांजा बरामद किया। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यहां बता दें कि एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देशन एवं एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक, गांजा आदि के विरूद्ध किल ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है। यहां लगातार पुलिस अवैध रूप से नशे का कारोबार करने या नशा करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। दिनारा थाना प्रभारी अशोकबाबू शर्मा को बीते रोज मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर प्लास्टिक के बोरे में अवैध गांजा भरकर खिरियाजागीर के रास्ते से खिरियाजागीर तरफ आ रहा है।

 

 सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जहां टीम का गठन किया गया और मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर चैकिंग शुरू की, तो चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए नंबर की बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखा, जिसने पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर गाड़ी रोक दी और भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम करतारसिंह परमार निवासी डामरौनखुर्द बताया। आरोपित के कब्जे से कुल 4 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत करीबन 42 हजार रुपए का एवं एक बाइक को जब्त किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनारा उनि अशोकबाबू शर्मा, चौकी प्रभारी थनरा सउनि विनोद कुमार गौतम, सउनि संजय कुमार भगत, कार्यवाहक सउनि मुज्जफर अली, कार्यवाहक प्रआर सेवाराम पाण्डे, आरक्षक अरविंद मांझी, पुष्पेन्द्र सिंह, पीकेश कुमार, अंकित सिंह एवं आरक्षक चालक मनीष गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!