शिवपुरी। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जिला अस्पताल से आ रही है। यहां आइसोलेट वार्ड में भर्ती चार कोरोना पॉजीटिव मरीज बिना किसी को बताए अस्पताल से भाग गए। मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वार कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि 3 अप्रैल को जिला अस्पताल में हेमंत दुबे, रितु शर्मा एवं सौरभ बाथम, परवीन बानो को कोरोना पॉजीटिव होने के चलते जिला आइसोलेट किया गया था और इनका उपचार किया जा रहा था। 5 अप्रैल को शाम के समय बिना अस्पताल प्रबंधन को सूचना दिए बगैर सभी 4 कोरोना मरीज भाग गए। जब इस बात की जानकारी प्रबंधन को लगी तो उन्होंने आसपास तथा कोरोना पीड़ित मरीजों के घर पर जाकर देखा लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई जहां पुलिस ने धारा 188, 269 व 270 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment