शिवपुरी। मध्य प्रदेश की 4 महिला डिप्टी कलेक्टर को सोनू सूद किया धन्यवाद। कोविड के वक़्त सोनू सूद की टीम ने इन 4 डिप्टी कलेक्टर से मरीजों के लिए मांगी थी मदद। चारों डिप्टी कलेक्टर ने वक्त रहते मरीजों की मदद की थी। एमपी की इन चारों महिला डिप्टी ककलेक्टर के काम को सराहते हुए सोनू सूद ने इन्हें धन्यवाद दिया जिसमें सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, जबलपुर की मेघा पवार, शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता और होशंगाबाद की भारती मेरावी हैं।
Be First to Comment