
शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना अमोला व्दारा चोरी गए ट्रक को महज 3 घंटे मे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना अमोला पर फरियादी ने सूचना दी कि वह अपने ट्रक क्रं. MP07HB1338 के साथ हाईवे रोड पर स्थित शिवहरे ढ़ाबे पर खाना खाने एवं नहाने के लिए रुका था उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक चुरा कर ले गया है। सूचना पर से थाना प्रभारी उनि. राघवेन्द्र यादव द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और मार्गदर्शन प्राप्त कर ट्रक की पतारसी के लिए पुलिस टीम बनाकर रवाना हुए। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर से चोरी गए ट्रक को सिरसौद खोड़ रोड़ पर घेराबंदी कर बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम मुकेश पुत्र मुन्नालाल लोधी निवासी पुरानी गल्लामंडी नरवर का रहने वाला बताया।
उक्त कार्रवाई में उनि. राघवेन्द्र यादव, उनि हरीशंकर शर्मा, सउनि प्रेमलाल पांडे, का.वा. सउनि राकेश सेंगर, सउनि तुकमान सिंह, का.वा. प्रआर. सतेन्द्र मिश्रा, आर. बीरवल, देवेन्द्र पाल, प्रमोद, संजीब श्रीवस्ताव, दामोदर भार्गव, संदीप राठौर आर.चा. संजीव नगाईच की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Be First to Comment