शिवपुरी। देहात थाना व सतनबाड़ा पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया को थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आईटीआई मठ के पास एवं राजपुरा रोड शिवपुरी के पास से एक-एक आरोपी को सट्टा संचालित करते हुए दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 680 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई।
इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना सतनबाड़ा पुलिस ने मुखबिरक की सूचना पर से डेम के रास्ते मंदिर के पास से एक आरोपी को को सट्टा खिलाते हुये उसके पास से सट्टा सामाग्री एवं नगदी 340 रु. जब्त कर गिरफ्तार किया गया।
Be First to Comment