शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा खेल रहे 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से नकदी व एक मोबाइल भी जब्त किया। मामले में पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाने वाला अपने दुका के सामने सट्टा खिलवा रहा है। के सामने आईपीएल पर लोगों को सट्टा खिलवाते हुए पाया गया जिसे पुलिस टीम की सहायता से गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक कॉपी, पैन व नगदी 16200रु. जप्त कर आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई ।
इसी क्रम मे थाना नरवर ने गणेश वाजार मिडिल स्कूल के पास नरवर से एक आरोपी से चार सट्टा अंक लिखी पर्चियां, एक पेन व नगदी 180 रु. जप्त कर सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई । थाना रन्नौद पर मुखबिर की सूचना पर से बस स्टेण्ड के पास अकाझिरी से एक आरोपी के कब्जे से छः सट्टा अंक लिखी पर्चियां, एक पेन व 530 रु. नगदी जब्त कर आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई ।
Be First to Comment