Press "Enter" to skip to content

फ्लाइट में देरी के कारण गुस्साए यात्रियों ने विमानन मंत्री को घेरा, 3 सस्पेंड


नई दिल्ली : दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाली फ्लाइट की उड़ान में देरी होने पर एयर इंडिया ने तीन कर्मचारियों के सस्पेंड कर दिया है. विमान चालक को देरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस फ्लाइट में विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सवार थे. देरी के कारण विमान में बैठे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी तक की. यह मामला बुधवार का है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम एयर इंडियाकी फ्लाइट संख्या AI-459 को नई दिल्ली से विजयवाड़ा के लिए उड़ान भरनी थी. फ्लाइट में करीब 100 यात्री सवार थे. इन यात्रियों में नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू भी शामिल थे. लेकिन फ्लाइट ने अपने तय समय से उड़ान नहीं भरी. जब इंतजार की सीमा लगातार बढ़ने लगी तो यात्रियों के धैर्य ने जवाब दे दिया. यात्री हंगामा करने लगे. जब उन्हें पता चला कि उनके साथ विमानन मंत्री भी सवार हैं तो यात्री मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. करीब डेढ़ घंटे की देरी के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी. एअर इंडिया के प्रवक्ता जीपी राव ने बताया कि उड़ान में देरी के चलते विमान में सवार यात्रियों ने उड्डयन मंत्री को घेर लिया और उनसे देरी की वजह पूछने लगे. जीपी राव ने बताया कि यात्रियों का गुस्सा देख विमानन मंत्री ने तुरंत ही एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला से बात की. प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में हुई इस देरी पर एयर इंडिया ने कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है और विचान के चालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!