Press "Enter" to skip to content

जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में बेड फुल, बीते रोज आरटीपीसीआर की 287 सैंपल में 203 नए कोरोना मरीज आए सामने / Shivpuri News

49 मरीज स्वस्थ हुए, लेकिन एक्टिव केस बढ़कर 1699 हुए, जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में बेड फुल

 
शिवपुरी। कोरोना महामारी को लेकर हालात दिन व दिन बदतर होते जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी द्वारा जारी आरटीपीसीआर की 287 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में कुल 203 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। पहली बार 71% पॉजीटिव केस एक दिन में सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 582 सैंपल टेस्ट में से 265 नए कोरोना मरीज निकले हैं। इनमें पांच मरीज आईटीबीपी करैरा के शामिल हैं।

रेपिड एंटीजन टेस्ट के 295 सैंपल जांच में 62 पॉजीटिव केस हैं जिनमें तीन मरीज आईटीबीपी करैरा के शामिल हैं। इसी के साथ शिवपुरी जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7482 हो गई है। हालांकि मंगलवार को 149 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कुल 5744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 1699 हैं और होम आइसोलेशन में 1161 मरीजों को रखा गया है। चार मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 229 मरीज भर्ती हैं। जिला अस्पताल के आईसीयू और मेडिकल कॉलेज आईसीयू में 77 कोविड मरीज भर्ती हैं और 24 अन्य मरीज शामिल हैं। अभी तक 95 हजार 131 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं जिनमें 87 हजार 323 निगेटिव हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!