शिवपुरी। मां विद्यादेवी रक्तदान ग्रुप एवं सिद्धेश्वर मित्र मंडल द्वारा मां विद्यादेवी एवं प्रहलाद भाई की स्मृति में सिद्धेश्वर मंदिर में वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवीआलोक इंदौरिया, डीएसपी दीपक सिंह तोमर, तहसीलदार साहब वीएस कुशवाह, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी संजय ऋषिश्वर, सीपी जैन, सुनील जैन जी, एएनएम आरती कबीरपंथी, एएनएम पूनम अटेरिया, समाजसेवी राजेश जैन, राजू प्रेम स्वीट, पत्रकार अशोक अग्रवाल, समाजसेवी गजेन्द्र यादव गज्जू वकील साहब,
समाजसेवी अभिताभ त्रिवेदी जी (सौनचिरैया), समाजसेवी समीर सक्सेना, राष्ट्रपति सम्मानित अलका श्रीवास्तव, जानकी सेना संगटन अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, समाजसेवी रानू रघुवंशी, हेमंत ओझा, जनसेवक रमन अग्रवाल और समस्त जनसेवक हेमंत खंडेलवाल, प्रांशुल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, शाहनवाज हुसैन, गिरीश मिश्रा मामा, पंडित गोपाल भट्ट, पप्पू शिवहरे, अंकुर गोयल, टिंकल रजक, विपिन नरवरिया, राजेन्द्र भोलू रावत, अमन रजक, आकाश खटीक, जोंटी श्रीवास्तव, शिवम शर्मा, अनुज कश्यप, हार्दिक रघुवंशी एवं सैकड़ा भर समाजसेवी उपस्थित रहे जिसमें समस्त समाजसेवियों को सम्मानित किया गया एवं जानकी सेना संगठन द्वारा आयोजक को राम दरवार भेंट किया गया।
Be First to Comment