शिवपुरी। सुप्रीम कोर्ट में शिवपुरी का नाम रोशन करने वाले एडवोकेट निपुण सक्सेना ने आज मंगलम-संघ सेवा कार्यों के लिए 25000/- की राशि समर्पित कर अपने नाना और देश के महानतम कवि आचार्य रामकुमार चतुर्वेदी “चंचल”जी को श्रद्धांजलि दी है। उनकी इस समाजसेवा पर मंगलम परिवार चंचल जी के नाती निपुण सक्सेना और उनकी बिटिया कामना चतुर्वेदी सक्सेना का आभार व्यक्त किया है।
Be First to Comment