शिवपुरी। शिवपुरी में 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो गई। शिवपुरी के मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष न्यू ब्लॉक निवासी नरेंद्र वशिष्ठ भी कोरोना के जंग हार गए, उन्हें गंभीर हालत में भोपाल ले जाया गया था। जहां उन्होंने रविवार अंतिम सांस ली। शिवपुरी शहर के कान्हा कुंज निवासी 57 वर्षीय कृष्ण कुमार रावत पुत्र बीएल रावत ने मेडिकल कॉलेज में रात्रि 10ः53 बजे पर अंतिम सांस ली। रविवार आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 252 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
महल कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय शिखर चंद पुत्र जगन्नााथ प्रसाद ने रात्रि 10 बजे मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुरानी शिवपुरी के तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय अरुण राठी पुत्र पुरुषोत्तम दास राठी का तड़के 3ः30 पर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। ग्वालियर बायपास क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय पार्वती देवी दीक्षित भी कोरोना से हार गईं। 45 वर्षीय शिया शर्मा पत्नी कैलाश शर्मा, 48 वर्षीय संतोष गुप्ता निवासी भौंती, 50 वर्षीय रेखा चतुर्वेदी, करैरा निवासी नरेंद्र जैन पेप्सी वाले का भी निधन हो गया।
करैरा के ही शिक्षक सुरेश साहू निवासी सोहनलाल गली ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। शासकीय हाई स्कूल अटलपुर के प्रभारी प्राचार्य अध्यापक अमित कुमार शर्मा का गुना में कोरोना से निधन हो गया। पुरानी शिवपुरी निवासी इमरान भी जिंदगी की जंग हार गया। शनिवार की शाम भानु सेठ अमोला वालों की पत्नी सोनम गुप्ता का जिला चिकित्सालय शिवपुरी में देहांत हो गया।
वहीं करैरा के बड़ा बाजार निवासी मनोज सोनी भी कोरोना से दतिया में जंग हार गए। कोरोना ने मोहन प्रसाद पाठक पुत्र श्री हित बल्लभ पाठक बेहटा वाले निवासी कृष्णपुरम की भी जान ले ली वे 54 वर्ष के थे। वहीं प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण द्विवेदी की भी कोरोना से मौत हुई है। इस प्रकार से 24 घंटे में मौतों का यह आंकड़ा16 पर जा टिका।
Be First to Comment