अगर मैं आपसे किसी भैंसा की कीमत लगानेे को कहूंगा तो शायद आप लाखों की बात करेंगे, लेकिन मशहूर पुष्कर मेले के कैमल फेस्टिवल में आए एक भैंसा का दाम सुनकर आप भौचक रह जाएंगे. एक विदेशी खरीदार ने इस भैंसा की कीमत एक-दो नहीं पूरे 21 करोड़ रुपए लगाई है. सुल्तान नाम का यह भैंसा हरियाणा के कैथल जिले से आया है.21 करोड़ के इस भैंसा के मालिक राम नरेश बेनिवाल का दावा है- ‘मुर्रा नस्ल का सुल्तान दुनिया का सबसे लंबा (6 फीट से ज्यादा) और ऊंचा भैंसा है.’मेला ग्राउंड में सुल्तान के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालों की होड़ लगी है.सुल्तान के मालिक राम नरेश बेनिवाल ने बताया- भैंसे सुल्तान का वजन 1700 किलो और उम्र साढ़े छह साल है.सुल्तान के अलावा दो और भैंसा भी मेले में चर्चा में हैं. सुल्तान के साथ आए ये भैंसे हैं- गोलू और सम्राट.बेनिवाल के मुताबिक, ‘भैंसे गोलू का वजन 1100 किलो और उम्र 3 साल है.’ ‘जबकि तीसरे भैंसे सम्राट का वजन 900 किलो और उम्र 2 साल 6 महीने है. ये नस्ल सिर्फ यहीं पाई जाती है.’बेनिवाल ने बताया- ‘भारत में होने वाले कई एनिमल कॉन्टेस्ट में सुल्तान विनर रहा है.’ ‘इस नस्ल के मेरे पास 17-18 भैंसा हैं.’पिछले दिनों जयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान मीट (ग्राम) में हरियाणा से आए एक भैंस की कीमत नौ करोड़ रुपए लगी थी. ‘युवराज’ नाम के इस भैंसेे की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.

Be First to Comment