लोगों की समस्या सुनने और उसे दूर करने की कोशिश करने वाला राजस्थान सरकार के संपर्क पोर्टल इन दिनों खुद दिक्कतों से दो चार हो रहा है. प्रदेश के लोग अपनी समस्या को सीधे संपर्क पोर्टल पर भेज सकते हैं. वो समस्या चाहे टूटी हुई सड़कों की हो या फिर पानी-बिजली की. लेकिन विभाग के पोर्टल पर एक अजीब शिकायत आई हैं.
इस बार विभाग के पोर्टल में एक ऐसी शिकायत आई है, जिसका निपटारा करना शायद राजस्थान सरकार के लिए संभव न हो. इस बार पोर्टल में शादी को लेकर एक शिकायत आई है.

सांकेतिक फोटो
यह है पूरा मामला
भीलवाड़ा के रहने वाले 20 साल के युवक ने 13 अक्टूबर को इस पोर्टल के माध्यम से अपने लिए योग्य पत्नी की मांग की है. अपनी समस्या रखते हुए युवक ने लिखा है, ‘वो 20 साल का लंबा, सुंदर, गुर्जर समुदाय का युवक है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में पढ़ता है.’
उसने लिखा है कि वो एक ऐसी लड़की की तलाश में है जो गुर्जर समुदाय की हो. साथ ही उसके माता-पिता की सेवा कर सके. अगर सरकार उसकी शादी करवाने में सहायता करती है तो सरकार को दुआएं मिलेगी.
सरकार ने दी पहले 21 साल के होने की सलाह
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 21 अक्टूबर के अपने जवाब में युवक को कहा कि वो अभी 20 साल का है और भारतीय कानून के मुताबिक वो अभी शादी नहीं कर सकता है. इसके साथ ही युवक को सलाह दी गई कि वो 21 साल का होने के बाद गुर्जर समुदाय के लोगों की सहायता से अपनी शादी करे.
जानकारी के मुताबिक युवक भीलवाड़ा में ही एक दुकान पर काम करता है. उसे ई-मित्र पर काम करने वाले एक परिचित ने अपनी समस्या राजस्थान संपर्क पोर्टल पर डालने की सलाह दी थी. जिसके बाद उसने शादी के लिए प्रस्ताव पोर्टल पर डाल दी.
युवक ने अपनी रिक्वेस्ट सरकार के बीपीएल परिवारों को मिलने वाली वित्तीय सहायता के कॉलम में डाली थी, जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भेज दिया गया.
Be First to Comment