शिवपुरी। अन्य विभागों के समान 2018 में तय हुए 95 फीसदी वेतन मिलने की मांग के साथ संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए थे।कोरोना काल में जिला चिकित्सालय में इन संविदा कर्मियों की सख्त आवश्यकता है।बावजूद इसके वह मंगलवार को काम पर नहीं लौटे।
दोपहर 1 बजे जिला चिकित्सालय पहुंच इन संविदा कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अडिगता दिखाई और उसके बाद फिर वह कलेक्ट्रेट चले गए जहां उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। हालांकि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने हड़ताली कर्मचारियों के संबंध में पूरी सूची तैयार कर सीएमएचओ कार्यालय भेज दी।अब वहां से कार्रवाई का इंतजार है।
Be First to Comment