खनियांधाना। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पचरा में रहने वाले दशरथसिंह पुत्र दरयावसिंह यादव (60) के गेहूं अज्ञात चोर चुराकर ले गए। दशरथ ने बताया कि उसके कुआ वाले घर ग्राम पचरा पर करीबन 20 क्विंटल गेहूं रखे हुए थे। बीते रोज जब वह अपने कुआ वाले घर पर गया तो देखा कि गेहूं से भरी बोरियां गायब है। मामले को लेकर दशरथ ने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और मामले में गेहूं चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment