
फेसबुक व ट्वीट कर किसानों के लिए रखी मांगे
बैराड़। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य एवं आय दोगुनी करने के लिए बहुत सारे कदम उठाए जा रहे हैं तो बही बैराड़ भारतीय किसान संघ अध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने अपनी फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर कहा और मांग की है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि का दायरा बढ़ाकर 20 हजार रुपए जरूरी है। फिलहाल में सम्मान निधि की दो हजार रुपए की 3 किस्ते आती है तो किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। दूसरी ओर डीएपी की कीमत 1900 रूपए प्रति बोरी हो गई है डीजल की कीमत ₹90 पार है। अन्य कीटनाशक पूर्वक दवाइयां बीज किस किसान कृषि यंत्र दाम में बढ़ोतरी हुई है। लागत अधिक और लाभ कम हो रहा है तब यह 6000 रूपए वार्षिक सम्मान निधि बहुत कम है इसका कोई औचित्य नहीं है इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए वर्ष किया जाए तभी अन्नदाता किसान का भविष्य सुनहरा एवं दोगुनी आय का सपना देखा जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल को टेग करते हुये उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।
Be First to Comment