
शिवपुरी। करियर ग्लो विथ ईजी राइटिंग कंपटीशन द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग में 8 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे वहीं सीनियर वर्ग में 17 से 24 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का टॉपिक जीवन में शिक्षा की आवश्यकता रखा गया है। पंजीयन के लिए करियर ग्लो इंस्टीट्यूट, श्रीराम प्लाजा कमलागंज शिवपुरी पर आकर करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 982637639 पर संपर्क कर सकते हैं।
Be First to Comment