
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिवपुरी जिले की 5 इकाइयां आरोग्य अभियान के तहत 2 दिन में 80 परिवारों में पहुंची जिसमें आरोग्य अभियान प्रमुख विवेक धाकड़ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की 9 इकाइयों में से अभी 5 इकाईयों जिसने शिवपुरी नगर, पिछोर, खनियाधाना, नरवर और बैराड़ में अभियान अलग अलग टीमें बनाकर आदिवासी वस्तियों में पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य जान रहे है जिसमें लोगों से जानकारी पूछी जाती है कि घर में कितने सदस्य है किसी को कोई समस्या तो नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी साथ ही सभी के घर घर जाकर ऑक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल चेक एवं टेम्प्रेचर लेकर लोगों को आवश्यकता अनुसार समझाइश दी जा रही है तथा दवाइयां भी प्रारंभिक स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
आगे जिला संयोजक मयंक राठौर का कहना है कि हम कोरोना को अस्पताल पहुंचने से पहले ही घर पर रहकर प्रारंभिक लक्षण दिखने पर हम दवाइयों और सुरक्षा बरते हुए कोरोना को हरा सकते है। आरोग्य अभियान विधार्थी परिषद द्वारा पूरे मध्यभारत प्रान्त में चलाया जा रहा है साथ ही विधार्थी परिषद के कार्येकर्ता लगातार विभिन्न सेवाओ में निरंतर लगे हुए है जिसमे लोगो को घर मे भोजन पेकेट पहुँचाना,सूखा राशन वितरण करना, एवम बेजुवान जानवरो को प्रतिदिन स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के माध्यम से चारा डाला जा रहा है। इस अभियान में नगर मंत्री विवेक धाकड़,रमन राठौर,वासुदेव रायकवार,विक्की रजक,विराज रजक,इत्यादि कार्यकर्ता टीम बनाकर सहयोग दे रहे है।
कमला गंज शिवपुरी में अनाथ हुए बच्चों के लिए ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा 51000/ की राशि कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय सिंह के हस्ते प्रदाय की गई। उक्त अवसर पर एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास देवेंद्र सुंदरियाल, एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के सचिव कपिल गुप्ता, दीपक कुशवाह, ओपी बाथम मौजूद थे।
Be First to Comment