शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने दो जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों के पास से ताश की गड्डी व नकदी जब्त की। पुलिस ने मामले में जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना प्रभारी अजय भार्गव को मुखबिर से सूचना मिली कि चांदी चौक कॉलोनी पिछोर में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। मामले की सूचना से थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जहां अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां जुआरियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम कल्ला लोधी निवासी चिरोना बंटी पाल पिछोर बताया। आरोपितों के पास से ताश की गड्डी व 14 हजार 700 रुपए नकद जब्त किए।
Be First to Comment