Press "Enter" to skip to content

पाल बघेल समाज के तत्वाधान अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित हुआ कोविड 19 टीकाकरण कैम्प, कोवैक्सीन के 200 डोज लगे / Shivpuri News

-टीकाकरण के लिए दिखा लोगांे में उत्साह, दोपहर 2 बजे तक ही हुआ टारगेट पूर्ण 

शिवपुरी/ अखिल
भारतीय पाल महासभा शिवपुरी द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की
296वीं जयंती के अवसर पर आज भारतीय विद्यालय परिसर मंे 18 से 44 साल तक के
लिए कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगांे को
टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कैम्प में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. संजय
ऋषीश्वर के निर्देशन में एएनएम रचना पाल, एएनएम निरंजना खत्री ने टीकाकरण
किया। टीकाकरण के लिए पाल बघेल समाज के लोगों ने भी खासा उत्साह दिखाया और
दोपहर 2 बजे तक ही कोवैक्सीन के 200 डोज पूर्ण हो गए थे। 

 

कैम्प मंे आॅन दी
स्पाॅट रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत लोकमाता देवी अहिल्याबाई
होल्कर के छायाचित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई।
कार्यक्रम मंे विद्यालय प्राचार्य भारत त्रिवेदी, पाल बघेल समाज के
जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी मुन्नालाल पाल
ठकुरपुरा, रोशनलाल पाल, युवा जिलाध्यक्ष नीरज पाल, रघुवीर पाल, सोनू बघेल,
होतम बघेल सहित ओबीसी महासभा के पदाधिकारी सुरेश धाकड़, महिला प्रदेश
अध्यक्ष सीमा शिवहरे, प्रकाश रावत, हेमंत यादव, अनिल कुशवाह, जनक सिंह
रावत, वीरेन्द्र रावत, दिनेश सेन तथा भारतीय विद्यालय स्टाफ से अमित
श्रीवास्तव, हरिशंकर यादव, भागीरथ कुशवाह, रामचरण कुशवाह, विकास सेन, विशाल
कुशवाह, सूरज चंदेल, रोहित कुशवाह आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर
स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे का सम्मान भी स्मृति चिन्ह भंेटकर पाल बघेल समाज
द्वारा किया गया। समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल ने सभी समाज
बंधुआंे से अपील कि जल्द जल्द से अपने एवं अपने परिवार का टीकाकरण करवायंे
जिससे कोरोना बीमारी से सुरक्षित हो सकें। 

– ओबीसी महासभा ने किया मास्क वितरण

आज
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश
रावत के नेतृत्व में आदिवासी बस्ती महल सरायं मं मास्क का वितरण किया गया
और लोगांे से मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी बनाए जाने की अपील की। इस अवसर
पर ओबीसी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!