Press "Enter" to skip to content

कल इन स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को लगेगा टीका / Shivpuri News

शिवपुरी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र शिवपुरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए 22 मई को कोविड-19 टीकाकरण हेतु 13 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा।


 

उक्त 13 स्थानों में गायत्री मंदिर खतौरा, विकासखंड बदरवास, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय रन्नोद, कालीमाता प्रा विधालय सिरसौद विकासखण्‍ड करैरा, मिडिल स्‍कूल अमोलपठा, पंचायत भवन, दिनारा, मिडिल स्‍कूल बामोरकला विकासखंड खनियाधाना, मिडिल स्‍कूल मुहारी, शिव वाटिका, पुलिस चौकी के पास लुकवासा विकासखंड कोलारस, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय मगरौनी विकासखंड नरवर, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय मनपुरा, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय खोड विकासखंड पिछोर, अग्रवाल धर्मशाला बैराढ विकासखंड पोहरी, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय छर्च शामिल है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!