शिवपुरी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी दी है कि शहरी क्षेत्र शिवपुरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए 13 मई को
कोविड-19 टीकाकरण हेतु 06 सत्र लगाये जाएगें। उक्त 6 सत्रों में होटल सोनचिरैया ग्वालियर बायपास, संस्कार स्कूल महावीर नगर गुरुद्वारा के पीछे, नालन्दा एकेडमी राजेश्वरी रोड गुरुद्वारा चैराहा, मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला न्यू ब्लॉक, शिव मंदिर टॉकीज नवगृह मंदिर के पास कमलागंज एवं सिद्वेश्वर महादेव मंदिर छत्री रोड शमिल है।
Be First to Comment