शिवपुरी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र शिवपुरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए 02 जून को कोविड-19 टीकाकरण हेतु 09 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा।
उक्त 09 स्थानों में परिणय वाटिका छत्री रोड, सिफीनेट कॉलेज, डॉ. विश्वास के पास महल रोड, नमन इंस्टीट्यूट विष्णु मंदिर रोड, शिवमंदिर टॉकीज नवग्रह मंदिर के पास ए.बी.रोड, एकता उच्चतर माध्यमिक विधालय, मातोश्री ग्वालियर बायपास वेलफेयर सोसायटी, शिवपुरी पब्लिक स्कूल, नालंदा एकेडमी राजेश्वरी रोड एवं होटल वरूण अस्पताल चौराहा पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
Be First to Comment