शिवपुरी। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण 5 मई से प्रारम्भ किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
जारी आदेश के तहत 01 मई 2003 के पूर्व जन्में सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण के लिये पात्र हितग्राही होंगे। पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु प्री-रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in) अथवा आरोग्य सेतु मोबाईल एप के माध्यम से कराना अनिवार्य होगा। 18-44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण सत्र पर ऑन साईट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण सत्र नॉन कोविड ट्रीटमेंट सेंटर्स (शासकीय स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कम्युनिटी हॉल इत्यादि) पर ही आयोजित किये जाएंगे।कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर ए.ई.एफ.आई. प्रबंधन के निर्देशों का पालन किया जायें। प्रदेश के समस्त कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण निःशुल्क किया जायेगा। सत्र संचालन हेतु कोविड-19 बचाव गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण हेतु आने वाले समस्त नागरिकों की पल्स ऑक्सीमीटर एवं इन्फरारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए हैं।
Be First to Comment