Press "Enter" to skip to content

विंग कमांडर अभिनंदन ने इस तरह खदेड़कर मार गिराया था एफ-16 | National News

भारतीय वायु सेना के शौर्य के आगे टिक नहीं पाए थे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान।

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था। भारत की तरफ से उठाए गए इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया था। पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत पर हवाई हमला बोला था, जिसको भारतीय वायुसेना ने विफल कर दिया था।

भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान आए थे, जिनमें 10 लड़ाकू विमान एफ-16 थे। लेकिन भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों के आगे वो टिक नहीं पाए। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अदम्य शौर्य का परिचय दिया था। मिग-21 बायसन पर सवार अभिनंदन लगभग 16 मिनट तक एफ-16 विमानों का पीछा करते रहे और एक एफ-16 को मार गिराया।

दरअसल, भारतीय वायु सेना के राडार पर 27 फरवरी की सुबह 9.52 बजे 10 पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान पकड़े गए थे। इन लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के 3 एयर बेस से उड़ान भरी थी और भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

राडार पर पाकिस्तानी विमानों के पकड़े जाने के साथ ही दो मिनट में भारतीय वायु सेना 9.54 बजे एक्शन में आ गई। मिग-21 बायसन, सुखोई-30 और मिराज 2000 के बेड़े ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का रास्ता रोक लिया। इस दौरान दोनों देशों के बीच जोरदार हवाई भिड़ंत हुई।

9.58 बजे भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को वापस लौटने की चेतावनी दी। लेकिन वो नहीं लौटे, जिस पर एक मिनट बाद 9.59 बजे भारतीय वायुसेना ने प्रोटोकॉल के तहत दूसरी बार उन्हें चेताया। फिर भी पाकिस्तानी पायलट नहीं माने और 10.00 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आए। इसके बाद तो भारतीय वायु सेना ने 10.01 बजे उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और 9 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को सीमा पार खदेड़ दिया।

भारतीय वायुसेना ने जमीन से लेकर आसमान तक कार्रवाई की। 10.02 बजे पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के ज्यादा अंदर आ गया और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। जिस पर 10.03 बजे भारतीय वायुसेना के सुखोई और मिग-21 ने पाकिस्तानी विमान एफ-16 को घेर लिया। मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे।

10.04 बजे मिग-21 ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ा और हवा से हवा में मार करने वाली आर-73 मिसाइल को एक्टिव किया। 10.08 बजे विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से आर-73 मिसाइल दागी और एफ-16 को मार गिराया। एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन ने वापस लौटने के लिए हवा में खतरनाक हाई-जी बैरल रोल का प्रदर्शन किया था। लेकिन दुर्भाग्य से वह पाकिस्तान की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल और एयर आर्टिलरी के रेंज में आ गए थे।

उनके विमान में आग लग गई और वह अपने लड़ाकू विमान से इजेक्ट कर गए थे और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे। साथ ही मिग-21 भी पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में गिर गया था। पाकिस्तान अभिनंदन को गिरफ्तारी के बाद भारत से सौदेबाजी करनी चाही थी। लेकिन भारत के कूटनीतिक दबाव के चलते दो दिन बाद ही उसे अभिनंदन को सकुशल वापस भेजना पड़ा था।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!