आरोपी द्वारा फार्म पर घास के नीचे छिपा रखी थी अवैध शराब
शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महदेवा में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए एक फार्म पर से 15 पेटी अवैध शराब की जब्त की। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय जा रहा था। उक्त शराब को पुलिस ने घास के नीचे से बरामद किया।
छर्च थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत को बीती मध्य रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महदेवा में देवेन्द्र कुशवाह अपने फार्म से अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहा है। श्री राजपूत ने मयपुलिस बल के महदेबा में छापा मारा तो देवेंद्र कुशवाह के फार्म पर घास के नीचे से 15 पेटी शराब रखी हुई मिली जिसमे 12 पेटी मसाला और 3 पेटी सादा शराब शामिल है। पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Be First to Comment