Press "Enter" to skip to content

15 अगस्त को नया सरप्राइज देने की तैयारी में मुकेश अंबानी

600 से ज्यादा एचडी क्वालिटी वाले चैनल्स मिलेंगे, 3 माह तक कोई चार्ज भी नहीं देना होगा 
गैजेट डेस्क। टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद जियो ब्रॉडबैंड में भी धमाका करने की तैयारी में है। जियो की फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो गीगाफाइबर’ के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इसके तहत कंपनी एचडी क्वालिटी वाले 600 से भी ज्यादा चैनल्स दिखाएगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले कस्टमर्स को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। जियो के आने के बाद इस एरिया में पहले से सर्विस दे रहे एयरटेल, बीएसएनएल, एमटीएनएल, एसीटी फाइबरनेट, स्पेक्ट्रा को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी कुछ शहरों में बीटा ट्रायल पहले ही कर चुकी है।

जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा। हालांकि कंपनी इसके लिए इंस्टॉलेशन चार्ज ले सकती है। इस सर्विस को छोड़ने वाले ग्राहकों को पूरा पैसा रिफंड दिया जाएगा। कंपनी 3 महीने फ्री में सर्विस उपलब्ध करवाने की तैयारी में है। जियो गीगाफाइबर के साथ डीटीएच कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें यूजर्स को स्मार्ट होम की सुविधा मिलेगी।

– जियो गीगाफाइबर के तहत दो सर्विसेज कस्टमर्स को दी जाएंगी। जियो गीगाफाइबर राउटर और जियो गीगाटीवी सेटटॉप बॉक्स।
– जियो गीगाफाइबर राउटर से कस्टमर्स इंटरनेट सर्विसेज का यूज कर पाएंगे। यह मल्टीपल डिवाइसेज पर काम करेगा। इसमें 1जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी।
– सेटटॉप बॉक्स टेलीविजन सर्विसेज के लिए होगा।
– जियो ने अपनी 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में अनाउंस किया था कि ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए यूजर्स टेलीविजन पर वीडियो कॉल भी कर सकेंगे।
– आप MyJio app और Jio.com में से कहीं भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है।
– प्राइस को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन 4500 रुपए का डिपॉजिट इंस्टॉलेशन के समय जमा करवाने की चर्चा है। यह रिफंडेबल होगा।
– रजिस्ट्रेशन फिलहाल 1100 शहरों के लिए होगा। जिस शहर में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, वहां पर सबसे पहले कनेक्शन दिए जाएंगे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!