Press "Enter" to skip to content

विद्यार्थी परिषद ने किया अंकुरोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रोपे 151 पौधे / Shivpuri News

शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर अंकुरोत्सव अभियान चलाया व घर घर वृक्षारोपण किया जिसमे सह एसएफडी प्रमुख आदित्य पाठक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा पूरे जिले भर मे अंकुरोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से पूरे जिले भर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों तथा आसपास वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है। यदि वर्तमान समय में देखा जाए तो अंकुरोत्सव जैसे अभियानों की बहुत आवश्यकता है। बीते कुछ महीनों में कोरोना की दूसरी लहर ने जिस प्रकार आक्रमण किया उससे हमारे देश मे कई जगह ऑक्सीजन की कमी भी हुई। 

 

वृक्ष ऑक्सीजन का सबसे आसान व सुगम स्त्रोत है। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करने के अलावा वृक्ष पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है। जितने हरे-भरे वृक्ष होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।

 

 

इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों के संरक्षण करने पर भी ध्यान देंगे। वर्तमान में वृक्षारोपण से कहीं ज्यादा उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है। इस अभियान मे विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा,प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तँवर,जिला संयोजक मयंक राठौर, नगर मंत्री विवेक धाकड़ नगर स्स्नष्ठ प्रमुख पार्थ नरवरिया,देवेश धानुक,अविनाश समाधिया,सचिन सारस्वत, अनुज भदौरिया,अभिषेक सिंह चौहान,इशू शर्मा,विक्की रजक,तरुण वर्मा,अभय शर्मा,दीपा जाटव, रितिका परमार,तनु जैन,श्रेया मुद्गल, सीमा ओझा, आयुषी जैन, नीलम सिंह राजपूत आदि कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!