
शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने ग्राम जौराई के पास बने कुएं की बाउंड्री के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक फरारी इनामी बदमाश था। पुलिस ने उक्त बदमाश के पास से अवैध देशी कट्टा व राउंड बरामद किए।
थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोई संदिग्ध ग्राम जौराइ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मामले को लेकर एसपी राजेशसिंह चंदेल व एएसपी प्रवीणसिंह, पोहरी एसडीओपी निरंजनसिंह राजपूत को अवगत कराया। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नितिन भार्गव के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां आरोपित की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपित बकरियों की लूट के मामले में फरार था और उस पर 2 हजार का इनाम घोषित था।
Be First to Comment